by Ram Internet
Jio Phone Mein Hotspot Kaise On Kare :- आप सभी को अच्छे से मालूम होगा, कि जिओ कंपनी का फोन कितना सस्ता दाम में मिलता है। यही एक मुख्य कारण है, कि इस ए मिडल क्लास फैमिली के लोग अच्छे से खरीद पाते हैं।
या फिर इस फोन का उपयोग ज्यादातर गांव के लोग करते हैं क्योंकि यह बहुत ही सस्ता होता है और यह काफी आसानी से मिल जाता है। गांव के लोग एक जियो के फोन में जिओ के सभी डाटा को इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।
इसलिए वह चाहते हैं, कि हॉटस्पॉट के माध्यम से उसका डाटा किसी दूसरे मोबाइल के साथ ऐड करके इंटरनेट चलाया जाए।
मगर उन्हें मालूम ही नहीं रहता है, कि आखिर जियो फोन में हॉटस्पॉट ऑन कैसे किया जाता है और डाटा शेयर कैसे किया जाता है, अगर आप भी जियो फोन में हॉटस्पॉट ऑन करना चाहते हैं।
तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे क्योंकि इस लेख में हम इन्हीं सभी टॉपिको पर चर्चा करने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं, इस लेख को बिना देरी किए हुए।
Post Contents
Hotspot क्या है ?
Android phone मे hotspot का फीचर होता है, जिसके द्वारा हम अपने इंटरनेट डाटा को अन्य फोन user के साथ भी शेयर कर सकते हैं। इसे अधिकतर पासवर्ड के साथ secure रखा जाता है।
ताकि यदि यह फीचर आपके फोन में on रहने पर भी कोई अनावश्यक आपका डाटा use ना कर सके। यदि किसी मोबाइल में इंटरनेट का रिचार्ज समाप्त हो चुका है तो उस मोबाइल में इंटरनेट हॉटस्पॉट के द्वारा चलाया जा सकता है।
Jio phone के बहुत सारे users हैं, जो jio फोन में मौजूद hotspot feature के बारे में नहीं जानते और यदि जानते भी हैं तो उन्हें जियो फोन में hotspot को use करना नहीं आता। ज्यादतर यह दिक्कत जिओ के keypad वाले फोन में face की जाती है।
क्या jio phone मे hotspot की सुविधा है ?
Smart phone मे तो hotspot feature बहुत आसानी से मिल जाते हैं, परंतु जिओ के कीपैड वाले फोन मे यह सुविधा है या नहीं, इस बात से अधिक लोग जानकार नहीं है।
अधिकतर कीपैड वाले फोन बिना इंटरनेट की सुविधा के ही होते है परंतु जिओ फोन मे इंटरनेट और wifi सुविधा दी जाती है। पहले इन फोन में केवल wifi की ही सुविधा थी।
Jio phone mein hotspot kaise on kare
इंटरनेट पर बहुत सारी पोस्ट या फिर यूट्यूब पर बहुत सारी videos ऐसी मिल जाएंगी जिनमें जियो फोन में hotspot ऑन करने की techniques दी होंगी, परंतु वह सभी पूर्ण रूप से काम नहीं करती, जिसकी वजह से फोन में हॉटस्पॉट काम नहीं कर पाता।
हम यह पहला तरीका जो आपसे शेयर करने वाले हैं यह 100 % working तरीका है। यह तरीका थोड़ा लंबा है परंतु इससे आपके फोन में हॉटस्पॉट ऑन हो जाएगा और आप अपने फोन से किसी अन्य फोन को इंटरनेट कनेक्शन शेयर कर सकते हैं।
अत: जियो फोन में hotspot on करने के लिए को आप निम्न steps को follow करें :-
पहला तरीका
- सबसे पहले फोन की setting मे जाए।
- आप device में जाकर check करें कि आपका software updated है या नहीं।
- यदि updated नहीं है तो पहले सॉफ्टवेयर को अपडेट करें।
- इसके बाद wifi के ऑप्शन में जाएं।
- आप wifi के option को ऑन करें।
- अब mobile network and data मे जाए और data connection को on कर ले।
- Data connection मैं आपको apn की सेटिंग को open करना है।
- Apn मैं आपको डाटा सेटिंग का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- इसमें आपको jio4G दिखाई देगा। यह by default set होता है। इसके नीचे add APN का option दिया होता है।
- आप Add Apn क्लिक करें अब आपके सामने एक नया interface खुलेगा।
- Apn name मे jio India लिखे।
- इसके नीचे identifier मे hotspot लिखे।
- अब आप hotspot का जो पासवर्ड सेट करना चाहते है उसे अगले Colum में लिखें।
- अब आपको नीचे authentication मिलेगा, उसमे CHAP को चुने।
- अब save पर click करके Apn को save कर ले।
- अब jio4G को by default से हटा कर jio India पर set कर ले।
- अब हमारा hotspot बनकर तैयार हो चुका है।
- अब wifi के option पर दुबारा जाए और advance setting को चुने।
- इसके बाद manage network मे जा कर known network मे जाए।
- आपके द्वारा बनाया गया हॉटस्पॉट यहां पर show होगा।
- अब back जाए और join hidden network को select करें।
- यहाँ SSID network name मे jio India type करें और connect पर click करें।
- अब वापिस जाए और दुबारा से setting मे जाकर wifi मे जाए।
- अब available network मे जाए।
- यहाँ पर आपके द्वारा बनाए गए hotspot को on कर दे।
- अब आपका phone मे hotspot on चुका है।
दूसरा तरीका
दूसरे तरीके मे हॉटस्पॉट bluetooth की मदद से ऑन किया जा सकता है। ब्लूटूथ के जरिए इंटरनेट कनेक्शन शेयर करने के लिए निम्न steps को फॉलो करें:-
- सबसे पहले जिओ फोन के ब्लूटूथ की सेटिंग को ऑन करें।
- अब दूसरा फोन ले जिसमे आप hotspot का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
- अब दूसरे मोबाइल में अपने मोबाइल का ब्लूटूथ का नाम search करें और उस पर click करें।
- Paired device option में internet access विकल्प को चुनें।
- आपके फोन में hotspot द्वारा इंटरनेट चलना start हो जाएगा।
Hotspot की आवश्यकता क्यों पड़ती है ?
- जब हमारे smart फोन में डाटा समाप्त हो जाता है तो हमें net चलाने के लिए किसी अन्य मोबाइल से hotspot ऑन करके और अपने फोन में WiFi ऑन करके connect करके हम easily net चला सकते हैं।
- यदि कोई important काम या official काम करते समय डाटा खत्म हो जाए तो हम अपने किसी colleague या फ्रेंड का hotspot ऑन कर के अपने जरूरी कार्य को समाप्त कर सकते हैं।
- यदि आप कोई interesting वीडियो या मूवी आदि अपने मोबाइल पर देख रहे हैं और उस समय डाटा समाप्त हो गया हो तो घर में किसी के भी फोन से hotspot ऑन करके हम अपने फोन में इंटरनेट चला कर अपनी वीडियो या मूवी पूरी देख सकते हैं।
FAQ, S:
Q1. Jio Next phone me hotspot on kaise kare ?
Ans. Jio Next phone एक smart phone है, तो जिस प्रकार से बाकी के smart phone में hotspot on होता है, ठीक उसी प्रकार से इस मे भी होता है।
Q2. iPhone Mein hotspot on Kaise kare ?
Ans. जिस प्रकार से Android में hotspot ON होता है, ठीक उसी प्रकार से iPhone में भी hotspot ON होता है।
Q3. Vivo phone mein hotspot ON kaise kare?
Ans. Vivo phone में hotspot on करने के लिए सबसे पहले आप अपने सेटिंग में जाएं और सर्च के option पर टाइप करके hotspot search करें और फिर hotspot के option आने पर आप वहां से hotspot को on कर सकते हैं।
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Jio phone mein hotspot kaise on kare, के बारे में जान चुके होंगे।
अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।
Read Also :-
- Cred Meaning In Hindi – Cred का मतलब क्या होता है ?
- मोबाइल रिचार्ज कैसे करे ? – Mobile Recharge Kaise Karte Hai
- मोबाइल से TV कैसे कनेक्ट करें ? – Android Mobile Ko Tv Se Connect Kaise Kare
- किसी भी Vivo Mobile का लॉक कैसे तोड़े ? – Vivo phone ka lock kaise tode
- Mobile Hang Problem Solve – मोबाइल हैंग हो गया, कैसे ठीक करें ?
- SI Engine Full Form – SI Engine की फुलफॉर्म क्या है ?
- SIM Port Kaise Kare | मोबाइल नंबर को पोर्ट कराना है ?
- Gmail का Password कैसे पता करे ? ( Full Detailed Complete Guide)
- Gmail ID कैसे बनाते हैं | Create G-mail Account
FAQs
How do I use my JioPhone as a hotspot? ›
Open the Settings app and head to the Internet Sharing option under the Networks and Connectivity menu. Here you will see the Wi-Fi hotspot option, which is turned off by default. Tap on the Wi-Fi hotspot option and then select 'On'
Is hotspot available in Jio? ›To enable hotspot on your JioPhone, just go to Settings and then to the Internet and Sharing option under the Networks and then to the connectivity menu to find the Wi-Fi hotspot sharing option.
How do I share Internet on Jio? ›Step 1: Open the MyJio app. Step 2: Tap on 'Share Data' under 'Manage Family Plan' Step 3: Set data for the child account and proceed.
How do I use my phone as a hotspot for data? ›- Swipe down from the Home Screen.
- Swipe down again to see more Quick Settings toggles.
- Find Hotspot and tap on it.
- If you don't see it, you can tap on the pencil icon and drag the Hotspot toggle to the active Quick Settings.
With a mobile hotspot, you can connect multiple devices on a 5G1 capable or 4G LTE capable smartphone. After a few quick steps, the phone creates its own secure Wi-Fi network for your devices to join. There's no need for a USB cable, and multiple users can share your phone's mobile data plan at once.
Why is my phone hotspot not working? ›Verify standard Android device settings
Verify mobile data is enabled and ensure healthy network coverage bars are at the top. Turn off power saver mode on the user's device. Turn off data saver mode. Disable the device's VPN.
Reliance JioNet WiFi app gives access to the company's free public WiFi hotspot.
What is the price of Jio hotspot? ›Jio Dongle Models | Price |
---|---|
Jio M2S Data Card | Rs 3298 |
Jio JMR815 Wireless Data Card | Rs 1199 |
Jio JMR541 WIFI 4G Hotspot Data Card | Rs 3999 |
- Update your MyJio app from Playstore & Login using Jio number.
- Now go to Jio Engage section.
- Scroll down & you will see 'dessert corner' game.
- Open it , fill details like : Name , Email , Jio number.
- Instantly , you will rewarded with upto 1 Gb free Jio data.
Using the MyJio app:
Sign into the MyJio app. Tap on the Mobile or Fiber icons on the homepage. Tap on 'Link new account' and select the product type. To link a new mobile – enter the number which you want to link and validate the OTP.